ई-पत्रिका

गाँव प्रहरी

(कृषि एवं ग्रामीण विकास को समर्पित राष्ट्रीय पत्रिका)
इस पात्रिका के माध्यम से हम भारत के कृषि, व्यापार, व ग्रामीण एवं शहरी विकास सहित अन्य क्षेत्रों से जुड़े वास्तविक मुद्दों को कवर करेंगे। साथ ही हम ग्रामीण और शहरी भारत के बीच की दूरी को पाटना चाहते हैं और पात्रिका के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के उन मुद्दों को पाठकों की नज़र में लाना चाहते हैं जिसकी अनदेखी मुख्य धारा की पत्रकारिता करती है, इसके साथ ही विश्लेषणात्मक और सूचनात्मक कहानियां भी प्रकाशित की जायेगी जिससे इन क्षेत्रों के ज्ञान को शहरी व ग्रामीण भारत के पाठकों तक विभिन्न माध्यमो से पहुंचाया जा सके।

सोसाइटी फ़ॉर एडवांसमेंट इन एग्रीकल्चर रूरल डेवलोपमेन्ट की ओर से प्रकाशित की जाने वाली पत्रिका, ‘गाँव प्रहरी’ के लिए लेख आमंत्रित किये जा रहे हैं। इस पत्रिका में कृषि, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, खेल कूद,राजनीति, साहित्य, ज्ञान-विज्ञान आदि क्षेत्रो में सरल हिंदी भाषा में लिखे गये ज्ञानप्रद लेख प्रकाशित किये जाएंगे।

प्रकाशन नियमावली

यह पत्रिका क़ृषि, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, खेल कूद, राजनीति, साहित्य, ज्ञान -विज्ञान इत्यादि क्षेत्रो में हमारी संपादकीय टीम आपको दुनिया भर के वैज्ञानिक समुदाय के साथ मूल लेख/नए विचारों को आकार देने और साझा करने में मदद करेगी।

लेखकों से अनुरोध है कि वे अपने लेख भेजते समय निम्नलिखित दिशा निर्देशों का पालन करें।

* सम्पूर्ण लेख 1000-1500 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए।

* लेख संपादन योग्य (Editable Doc/Docx) Kruti Dev 10 में 1.5 लाइन स्पेसिंग और 12 फॉन्ट साइज के साथ तैयार होना चाहिए।

* शीर्षक छोटा, सूचनात्मक और लेख को अच्छे से वर्णित करने वाला होना चाहिए।

• लेख में अधिकतम पांच लेखकों का नाम ही होना चाहिए।

• लेख संक्षिप्त, पाठकों के लिए सुगम एवं शिक्षाप्रद होना चाहिए।

• लेख में कम से कम एक रंगीन आकृति/फोटो/चित्र जोड़ें।

• लेख के अंत में सम्पूर्ण लेख का सारांश होना चाहिए।

• प्रकाशन में साहित्यिक चोरी को एक गंभीर अपराध माना जाता है किसी और के काम को अपने काम के रूप में पुन: पेश न करें।

• सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी लेखकों को लेख में उनकी भागीदारी को रेखांकित करते हुए एक घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा और किसी भी विवाद के लिए लेखक स्वयं जिम्मेदार होंगे।

लेख पुरुस्कार

हमारे संपादक मण्डल द्वारा प्रत्येक अंक में एक बेस्ट लेख चुना जायेगा, जिसे पुरुस्कार स्वरुप एक प्रमाण पत्र व 500 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जायेंगे।

Scroll to Top