ई-पत्रिका

गाँव प्रहरी

(कृषि एवं ग्रामीण विकास को समर्पित राष्ट्रीय पत्रिका)
इस पात्रिका के माध्यम से हम भारत के कृषि, व्यापार, व ग्रामीण एवं शहरी विकास सहित अन्य क्षेत्रों से जुड़े वास्तविक मुद्दों को कवर करेंगे। साथ ही हम ग्रामीण और शहरी भारत के बीच की दूरी को पाटना चाहते हैं और पात्रिका के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के उन मुद्दों को पाठकों की नज़र में लाना चाहते हैं जिसकी अनदेखी मुख्य धारा की पत्रकारिता करती है, इसके साथ ही विश्लेषणात्मक और सूचनात्मक कहानियां भी प्रकाशित की जायेगी जिससे इन क्षेत्रों के ज्ञान को शहरी व ग्रामीण भारत के पाठकों तक विभिन्न माध्यमो से पहुंचाया जा सके।

सोसाइटी फ़ॉर एडवांसमेंट इन एग्रीकल्चर रूरल डेवलोपमेन्ट की ओर से प्रकाशित की जाने वाली पत्रिका, ‘गाँव प्रहरी’ के लिए लेख आमंत्रित किये जा रहे हैं। इस पत्रिका में कृषि, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, खेल कूद,राजनीति, साहित्य, ज्ञान-विज्ञान आदि क्षेत्रो में सरल हिंदी भाषा में लिखे गये ज्ञानप्रद लेख प्रकाशित किये जाएंगे।

Scroll to Top